DELHI L'il CRICKET LEAGUE

(Sports wing of HRDO)

Affiliated to NYK Ministry of Youth Affairs & Sports Govt. of India,Since 2010

Phone: +91-1147243796, 9718753188

Live Match

राजस्थान के खिलाडियों के लिए जयपुर में DLCL ट्रायल संपन्न।

(Sports News 26th Feb 2021) 26 फरवरी 2021 को जयपुर  में आयोजित DLCL ट्रायल में कुल 87 खिलाडियों ने भाग लिया। अंडर-14 के कुल  16 खिलड़ियों ने भाग लिया जिसमे 5 खिलाडियों का चयन हुआ, अंडर-16 के कुल 26 खिलाडियों ने भाग लिया जिसमे 7 खिलाडियों का एवं अंडर-19 के कुल 45 खिलाडियों ने भाग लिया जिसमे से 15 खिलाड़िओं का चयन किया गया। ज्ञातब्य हो कि DLCL के द्वारा पुरे देश भर में टैलेंट सर्च किया जा रहा है। DLCL समर लीग के लिए अंडर-12, 14 ,16 और 19 के क्रमशः 112 -112 -112 -112 (कुल 448 ) खिलाडियों का देश भर से चयन किया जाना है। पहली सूचि में कुल 98 खिलाडियों का चयन किया गया है। चयनित खिलाडियों का रिजल्ट https://dlcl.in/trial_result पर पब्लिश किया जाता है। अब इन सभी खिलाड़यों का दिल्ली में मई महीने के आखरी हफ्ते में फिटनेस केम्प का आयोजन किया जायेगा और उत्कृष्ट खिलाडियों का चयन किया जायेगा। लीग में सभी खिलाडियों को 6 मैच (टीट्वेंटी के 3 एवं वनडे के 3 मैच) खेलने का अवसर दिया जायेगा। 6 मैचों से प्रत्येक ग्रुप से टॉप 60 -60 खिलाडियों को उनके बेहतर प्रदर्शन के आधार पर सेमिफाइनल मैच के लिए चयन किया जायेगा। सेमीफाइनल मैच में जीतने वाली टीम को फाइनल नाईट मैच खेलने का अवसर नॉएडा के गौरसिटी स्टेडियम में खेलने का अवसर दिया जायेगा।  

बताते चले कि लीग के उपरांत सेमीफाइनल के लिए सभी 180 खिलाडियों को पुनः बिलकुल मुफ्त में DLCL के द्वारा पांच दिवसीय केम्प एवं टेस्ट मैच का अवसर दिया जायेगा। इस केम्प से कुल 60 (प्रत्येक ग्रुप से 15 -15 खिलाडियों) खिलाडियों का चयन कर उन्हें मुफ्त में देश अथवा विदेश में तीन दिवसीय वनडे सीरीज खेलने के लिए भेजा जायेगा साथ ही उन्हें दिल्ली चैम्पियंस ट्राफी में बिलकुल फ्री खेलने का अवसर दिया जायेगा। फ्री टूर के लिए हवाई यात्रा, ट्रेन एवं खाना पीना होटल का सभी खर्च DLCL व्यय करेगा। अंतरिम बीस खिलाडियों का चयन किया जायेगा जिन्हे DLCL के द्वारा फुल स्पॉन्सरशिप के साथ उनका खेल और पढ़ाई का सम्पूर्ण खर्च DLCL व्यय करेगा साथ ही बेस्ट प्लेयर ऑफ़ सीरीज खिलाडी के पिता या माता के बैंक अकाउंट में 51000 का नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जायेगा। सभी मेनऑफ़ दि मैच खिलाडी को 500 रुपये प्रति मैच दिया जायेगा तथा प्लेयर ऑफ़ दि सीरीज को 11000 का नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान किये जायेंगे।