DELHI L'il CRICKET LEAGUE

(Sports wing of HRDO)

Affiliated to NYK Ministry of Youth Affairs & Sports Govt. of India,Since 2010

Phone: +91-1147243796, 9718753188

Live Match

विदेश क्रिकेट टूर अंडर 14 के संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट डी० एल० सी० एल० ने जारी किया गया

डी० एल० सी० एल० समर लीग 2019 में अंडर 16 के 15 उत्कृष्ट व प्रतिभाशाली खिलाडियों को डी० एल० सी० एल० ने प्रोत्साहित करने हेतु फ्री में बीकानेर क्रिकेट टूर का अवसर दिया यह टूर सीरीज बीकानेर के सादुल क्रिकेट क्लब में आयोजित किया गया। सम्पूर्ण देश में मात्र डी० एल० सी० एल० एक ऐसा क्लब है जहा डी० एल० सी० एल० लीग में बेहतर खेलने वाले खिलाड़ियों को देश एवं विदेश में मुफ्त में टूर क्रिकेट यानि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज खेलने का अवसर दिया जाता है । खिलाड़ियों का हवाई यात्रा, वातानुकूलित होटल फ्री खाना रहना सब फ्री दिया जाता है। अगर खिलाड़ी टॉप 15 में जगह बनाते है तो उन्हें स्पॉंशरशिप के साथ रहना खाना पीना व BCCI कोचों के द्वारा मुफ्त में ट्रेनिंग भी दिया जाता है तथा स्कूल का फीश भी डी० एल० सी० एल० व्यय करता है। अंडर 16 के सफल फ्री क्रिकेट टूर के बाद अंडर 14 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट डी० एल० सी० एल० के द्वारा जारी किया गया है, इन सभी खिलाड़ियों को 27 एवं 28 सितंबर को दोदिवसीय केम्प में भाग लेना है, केम्प के लिए सभी खिलाडियों को डी० एल० सी० एल० मैदान में सुबह 8 बजे रिपोर्ट करने का निर्देश है। केम्प में चयनित खिलाड़ियों को नेपाल या जोधपुर 5 मैच सीरीज के लिए भेजा जायेगा, खिलाड़ियों से कोई रकम नहीं लिया जायेगा। केम्प के लिए खिलाडी के नाम इस प्रकार है: 


 आहिल कचरू, अभय कुमार, अभिनव नीलकण्ठंन, आदर्श, हर्ष प्रताप, आदित्य पांडेय, अगस्त्य सिंह, अनुज कुशवाहा, आर्यमन शुक्ला, भानु प्रताप, ध्रुव तंवर, दिव्यांश कुमार सिंह, दिव्यांश सिंजर, द्रोण सेहरावत, इब्राहिम खान, जसप्रीत सिंह, जोगेश, कानव गुप्ता, कार्तिक जुनेजा, कार्तिकेय तड़ियाल, केशव यादव, कृष्णा यादव, गर्व काम्बोज, मयूर चौहान, मोहित कुमार, नवदीप सिघ विष्ट, पंकज सिंह भगेल, पार्थ शर्मा, पवन कुमार, प्रणव तिवारी ,प्रांजल मिश्रा, प्रथम कौशिक, प्रियांश, प्रियांशु आर्या, राघव तिवारी, सक्षम यादव, शिवम् शुक्ल, स्वयंम श्रीवास्तव, वंश कुमार, विमर्श पांडेय, यश अधिकारी ,यश मोटला एवं यश विराट

उपरोक्त सभी खिलाडियों को डी० एल० सी० एल० मैदान में 27 एवं 28 सितंबर के सुबह आठ बजे रिपोर्ट करने का निर्देश है। ​