DELHI L'il CRICKET LEAGUE

(Sports wing of HRDO)

Affiliated to NYK Ministry of Youth Affairs & Sports Govt. of India,Since 2010

Phone: +91-1147243796, 9718753188

Live Match

सत्यम राज बने मेन ऑफ़ दि मैच Satyam Raj got Man of the Match Award

(Sports News 18th Aug 2021)DLCL T20 स्पॉन्सरशिप ट्राफी 2021 समर लीग अंडर 16 के छठे लीग मैच में सत्यम राज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेन ऑफ़ दि मैच का ख़िताब प्राप्त किया। इन्होने गेंदबाजी में चार महत्वपूर्ण विकेट झटके। यह मैच DLCL जयपुर पिंक फ्लाई एवं DLCL वड़ोदरा वारियर्स के बीच खेला गया। जयपुर पिंक फ्लाई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 19ओवरों में 91 रन बनाये ,इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वड़ोदरा वारियर्स की टीम ने 15ओवर जीत हासिल कर ली। इस मैच में बेहतर बल्लेबाजी रणधीर कुमार ,मनराज सिंह एवं लकी ने किया जिन्होंने 32,25 एवं 18 रन बनाये। गेंदबाजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडी रहे सत्यम राज जिन्होंने चार महत्वपूर्ण विकेट झटके,पियूष श्रीवास्तव ने तीन एवं साहिल आलम ने तीन विकेट झटके। आपको बता दूँ कि इस लीग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को स्पॉन्सर्शिप एवं स्कॉलर्शिप दिया जाता है। यानी, खिलाडियों के खेलने से लेकर पढ़ाई तक का सभी वस्तु एवं खर्च डीएलसीएल देता है। साथ ही, बिल्कुल मुफ़्त में देश अथवा विदेश में क्रिकेट टूर का अवसर भी दिए जाते है। इतना ही नहीं, उम्दा प्रदर्शन करने वालों को 5000 से लेकर 51000 तक का नक़द इनाम भी दिया जाता है तथा सभी मेन ओफ़ दी मैच को 500 रुपए प्रति मैच।  मैच विवरण:1st Inning  0-1 (Razz, 0.3 ov), 22-2 (Arnav Dhillon, 5.1 ov), 26-3 (Aman Gusain, 5.4 ov), 31-4 (Krishna Sharma, 6.4 ov), 71-5 (Piyush Shrivastav, 13.5 ov), 87-6 (Rishi Wadhwa, 17.2 ov), 88-7 (Randheer Verma, 17.4 ov), 89-8 (Mitul, 18.2 ov), 91-9 (Ajay Singh, 19.2 ov), 91-10 (Ritik Paswan, 19.4 ov) 2nd Inning 50-1 (Lucky, 4.5 ov), 58-2 (Aman, 5.5 ov), 75-3 (Sanjay Krishna, 8.2 ov), 80-4 (Manraj Singh, 9.2 ov), 84-5 (Prasukh Jain, 11.2 ov), 90-6 (Vansh Kashayp, 13.5 ov), 90-7 (Priyam Kumar, 14.3 ov), 91-8 (Nitin Kumar, 15 ov)  DLCL लीग के सभी मैच लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाता है। अगर आप इस मैच को देखना चाहते हैं तो DLCL चैनल https://www.youtube.com/dlclsportsflash पर देख सकते है। इसे  Subscribe अवश्य करें।