DELHI L'il CRICKET LEAGUE

(Sports wing of HRDO)

Affiliated to NYK Ministry of Youth Affairs & Sports Govt. of India,Since 2010

Phone: +91-1147243796, 9718753188

Live Match

यूनाइटेड स्पोर्ट्स एरेना टुर्नाम्नेट के क़्वालीफायिंग राउंड में DLCL U14 टीम ने मद्रास क्रिकेट क्लब को 56 रनो से हराकर टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया।

यूनाइटेड स्पोर्ट्स एरेना टुर्नाम्नेट के क़्वालीफायिंग राउंड में DLCL U14 टीम ने मद्रास क्रिकेट क्लब को 56 रनो से हराकर टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया। महर्षि दयानन्द कॉलेज ग्राउंड में चल रहे इस टूर्नामेंट के पहले मैच में जहाँ पवन कुमार ने 55 रनो की पारी खेला वही टीम के कप्तान अभिराज ने 51 रनो का योगदान दिया। DLCL टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवरों में मद्रास क्लब को 184 रनो का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य को पीछा करते हुए मद्रास क्लब ने महज 127 रनो पर सिमट गयी। DLCL के आयुष पाण्डे को में ऑफ़ दी मैच दिया गया जिन्होंने 7 ओवरों में 1 मेडेन के साथ 5 महत्वपुर्ण विकेट झटके। फर्स्ट इनिंग विकेट फॉल  17-1 (Priyansh, 2.5 ov), 17-2 (Abhay, 4.2 ov), 60-3 (Krishna Yadav, 13 ov), 130-4 (Abhiraj Dutt, 26.5 ov), 164-5 (Rushil Pandey, 32.3 ov), 170-6 (Pawan Kumar, 33.4 ov) सेकेंड इनिंग विकेट फॉल 17-1 (Aryan Solanki, 6.3 ov), 58-2 (Lakshya, 12.3 ov), 84-3 (Diptesh Chattopadhyaya, 16.5 ov), 95-4 (Yuvraj, 21 ov), 112-5 (Rohit Madal, 25 ov), 118-6 (Piyush, 26.4 ov), 118-7 (Kabir Hamrol, 26.5 ov), 122-8 (Shalok Gupta, 28 ov), 124-9 (Roshan Sharma, 28.4 ov), 127-10 (Jai Veer, 30.5 ov) टीम सदस्य: पवन कुमार (बल्लेबाज),अभिराज दत्त (कप्तान आल राऊंडर),रुशील पांडेय (बल्लेबाज),प्रियांश (बल्लेबाज) ,राघव तिवारी (बल्लेबाज),कृष्णा यादव (विकेट कीपर बल्लेबाज),प्रियांशु आर्य (बल्लेबाज),अगस्त्या सिंह रावत (बल्लेबाज),अभय कुमार (बल्लेबाज) ,प्रणव तिवारी (गेंदबाज),उज्जवल कुमार (गेंदबाज),आयुष पांडेय (गेंदबाज),ध्रुव तनवर (गेंदबाज)