DELHI L'il CRICKET LEAGUE

(Sports wing of HRDO)

Affiliated to NYK Ministry of Youth Affairs & Sports Govt. of India,Since 2010

Phone: +91-1147243796, 9718753188

Live Match

उत्तराखंड 11 बना U14 एकदिवसीय DLCL विंटर लीग 2019 का चम्पियन।

गौरसिटी स्टेडियम ग्रेटर नॉएडा में DLCL एकदिवसीय विंटर लीग 2019 का ख़िताब उत्तराखंड 11  ने जीत लिया। इस फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये  निर्धारित 40 ओवरों में हरयाणा टीम को 136 रनो का लक्ष्य दिया। इस मैच में उत्तराखंड टीम के बल्लेबाज यश बंसल ने 48  गेंदों पर 48 रनो, सुमित केशरवानी  ने 23 गेंदों पर 19 रनो एवं कमल कुमार ने 25  गेंदों पर 18 रनो की पारी खेला। हरयाणा के गेंदबाज गौतम किरार  ने 2.5 ओवरों 19 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके, अनिक अरोरा और अभिनव रावत ने  2 -2 विकेट झटके सुजल , आदित्य , चेतन ने एक एक विकेट झटके। जबाबी पारी में उतरी हरयाणा टीम ने इस मुकाबले में 37.4  ओवरों में महज 110 रन ही जुटा पाए और यह मुकाबला उत्तराखंड टीम ने 25 रनो से जीत लिया। हरयाणा टीम के आदित्या पांडेय   ने सर्वाधिक 63 गेंदों पर 41 रन  बनाया।उत्तराखंड गेंदबाज पियूष अधिकारी ने 8 ओवर में 14 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके, अमन शुक्ला ने 3 , तनिष्क, ऋषव जैन और  सुमित केशरवानी ने एक एक विकेट झटके।  पियूष अधिकारी को 4 महत्वपूर्ण विकेट झटकने के लिए उन्हें मेन ऑफ़ दी मैच दिया गया।

22-1 (Sumit Kesarwani, 4.4 ov), 42-2 (Kamal Kumar, 10 ov), 42-3 (Agastya Singh Rawat, 10.1 ov), 62-4 (ABhishek Bhati, 14.4 ov), 93-5 (Rishabh Jain, 19.3 ov), 117-6 (Yash Bansal, 24.3 ov), 121-7 (Surjeet Yadav, 26.4 ov), 132-8 (chanveer, 30.1 ov), 135-9 (Hemang Parashar, 32.4 ov), 135-10 (Shreyas, 32.5 ov)

6-1 (Anshul Singh Rawat, 2.4 ov), 19-2 (Garvit Goel, 5.1 ov), 19-3 (Avishkar S Vats, 5.5 ov), 28-4 (vedraj chahar, 11 ov), 34-5 (Ronith Sharma, 14.5 ov), 37-6 (Mayank Sharma, 16.5 ov), 69-7 (Somay, 25.4 ov), 83-8 (Abhinav Rawat, 30.2 ov), 91-9 (bhavya, 33.3 ov), 110-10 (Aditya Pandey, 37.4 ov)