DELHI L'il CRICKET LEAGUE

(Sports wing of HRDO)

Affiliated to NYK Ministry of Youth Affairs & Sports Govt. of India,Since 2010

Phone: +91-1147243796, 9718753188

Live Match

डी० एल० सी० एल० के द्वारा निःशुल्क क्रिकेट केम्प का आयोजन।

डी० एल० सी० एल० के द्वारा निःशुल्क क्रिकेट केम्प का आयोजन।

डी० एल० सी० एल० विंटर लीग 2019 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों का निःशुल्क पांच दिवसीय केम्प का आयोजन किया गया। यह केम्प दिनांक 6 जनवरी 2020 से 12 जनवरी 2020 तक चलाया गया। इस केम्प में चयनित खिलाडियों की सूचि वेब चि वेबसाइट लिंक http://dlcl।in/campusPlayersList साइट लिंक http://dlcl।in/campusPlayersList पर प्रकाशित करदिया गया है। इस केम्प में में सभी चयनित खिलाडियों को पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा, रोबिन सिंह जु०, अमिता शर्मा, प्रीती बोस, BCCI Qualified कोच जे० पी० पांडेय, मनीष झा, राकेश रौशन एवं अन्य अनुभवी कोच प्रेम कुमार, रविकांत भट्ट एवं सुधीर सचदेवा के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। केम्प के आखरी के तीन दिनों में सभी खिलाडियों को 6 टीमें में बांटकर टेस्ट मैच का भी आयोजन किया गया। मैच के सभी परफॉर्मेंस DLCL एप्प एवं क्रीकहीरो एप्प में स्कोरिंग किया गया। यह केम्प DLCL मैदान में आयोजित किया। केम्प में भाग लेने वाले सभी खिलाडियों एवं मौजूद अभिभावकों ने खूब जमकर DLCL की प्रसंशा किया। पूर्व क्रिकेटर रोबिन सिंह , चेतन शर्मा एवं अमिता शर्मा ने कहा कि DLCL ईमानदारी एवं लगन से खिलाडियों के लिए काम कर रहा है और इस प्रकार से फ्री में केम्प का आयोजन करना अत्यंतसराहनीय एवं बेमिशाल है। सभी उम्र ग्रुप से (अंडर 14 , 16 एवं 19)केम्प से चयनित टॉप 15 खिलाडियों को DLCL के द्वारा मुफ्त में डोमेस्टिक एवं इंटरनेशनल टूर देगा।