(Sports wing of HRDO)
Affiliated to NYK Ministry of Youth Affairs & Sports Govt. of India,Since 2010
Phone: +91-1147243796, 9718753188
(Sports wing of HRDO)
Affiliated to NYK Ministry of Youth Affairs & Sports Govt. of India,Since 2010
Phone: +91-1147243796, 9718753188
(Sports News 19th Aug 2021) DLCL वनडे स्पॉन्सरशिप ट्राफी 2021 समर लीग अंडर 14 के सातवे लीग मैच में ह्रितिक कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेन ऑफ़ दि मैच का ख़िताब प्राप्त किया। इन्होने गेंदबाजी में तीन महत्वपूर्ण विकेट विकेट झटके। यह मैच DLCL यु०पी० रॉयलस एवं दलकल पटना कैपिटल्स के बीच खेला गया। यु०पी०रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 37ओवरों में 210 रन बनाये ,इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पटना कैप्टिकल्स की टीम ने 28ओवर में 128 रन ही जुटा पाए इस मैच में यु०पी० रॉयल्स ने जीत हासिल कर ली। इस मैच में बेहतर बल्लेबाजी अमृत श्रीवास्तव, विकाश कश्यप एवं राजवर्धन ने किया जिन्होंने 53,42 एवं 30 रन बनाये। गेंदबाजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडी रहे ह्रितिक कुमार जिन्होंने तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके,माधव बनती ने तीन एवं प्रियांशु आर्य ने दो विकेट झटके। आपको बता दूँ कि इस लीग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को स्पॉन्सर्शिप एवं स्कॉलर्शिप दिया जाता है। यानी, खिलाडियों के खेलने से लेकर पढ़ाई तक का सभी वस्तु एवं खर्च डीएलसीएल देता है। साथ ही, बिल्कुल मुफ़्त में देश अथवा विदेश में क्रिकेट टूर का अवसर भी दिए जाते है। इतना ही नहीं, उम्दा प्रदर्शन करने वालों को 5000 से लेकर 51000 तक का नक़द इनाम भी दिया जाता है तथा सभी मेन ओफ़ दी मैच को 500 रुपए प्रति मैच। मैच विवरण:1st Inning 12-1 (Rehan Alam, 2.4 ov), 26-2 (Hritek Kumar, 6.5 ov), 74-3 (Vikash Kashyap, 13.1 ov), 111-4 (Rajyavardhan Singhrathore, 18.2 ov), 190-5 (Sumit Kumar Yadav, 31.5 ov), 201-6 (Aniket Kumar, 35.1 ov), 205-7 (Amarit Srivastava, 35.4 ov), 207-8 (Saurabh Kumar, 36.2 ov), 208-9 (Yash Yadav, 36.4 ov), 210-10 (Roshan Kumar, 37.5 ov)2nd Inning 11-1 (Priyanshu Arya, 2.2 ov), 43-2 (Anmol, 9.2 ov), 69-3 (Divyansh Shrivastava, 15 ov), 99-4 (Vivek Bhagal, 21.2 ov), 116-5 (Sharang Asthana, 24.4 ov), 121-6 (Shivam Singh, 25.3 ov), 124-7 (Shiva Shukla, 26.2 ov), 126-8 (Ujjwal Sharma, 27.3 ov), 126-9 (Madhav Banati, 27.4 ov), 128-10 (Sukhchain Singh, 28.3 ov) DLCL लीग के सभी मैच लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाता है। अगर आप इस मैच को देखना चाहते हैं तो DLCL चैनल https://www.youtube.com/dlclsportsflash पर देख सकते है। इसे Subscribe अवश्य करें।