(Sports wing of HRDO)
Affiliated to NYK Ministry of Youth Affairs & Sports Govt. of India,Since 2010
Phone: +91-1147243796, 9718753188
(Sports wing of HRDO)
Affiliated to NYK Ministry of Youth Affairs & Sports Govt. of India,Since 2010
Phone: +91-1147243796, 9718753188
(Sports News 19th Aug 2021) DLCL वनडे स्पॉन्सरशिप ट्राफी 2021 समर लीग अंडर 19 के सातवे लीग मैच में प्रभजोत सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेन ऑफ़ दि मैच का ख़िताब प्राप्त किया। इन्होने गेंदबाजी में तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके। यह मैच DLCL राजस्थान राइडर्स एवं DLCL गुजरात चैलेंजर्स के बीच खेला गया।राजस्थान राइडर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 26 ओवरों में 130 रन बनाये , इस लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात चैलेंजर्स की टीम ने 22वे ओवर में जीत हासिल कर लिया। इस मैच में बेहतर बल्लेबाजी रिथम शर्मा, सिद्धू एवं शायब ने किया जिन्होंने 37,28 एवं 27 रन बनाये। गेंदबाजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडी रहे कृष्णा यादव जिन्होंने तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके,प्रभजोत सिंह ने तीन एवं अंकुश गौतम ने दो विकेट झटके। आपको बता दूँ कि इस लीग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को स्पॉन्सर्शिप एवं स्कॉलर्शिप दिया जाता है। यानी, खिलाडियों के खेलने से लेकर पढ़ाई तक का सभी वस्तु एवं खर्च डीएलसीएल देता है। साथ ही, बिल्कुल मुफ़्त में देश अथवा विदेश में क्रिकेट टूर का अवसर भी दिए जाते है। इतना ही नहीं, उम्दा प्रदर्शन करने वालों को 5000 से लेकर 51000 तक का नक़द इनाम भी दिया जाता है तथा सभी मेन ओफ़ दी मैच को 500 रुपए प्रति मैच। मैच विवरण:1st Inning 0-1 (Aakash Kumar Gulakshri, 0.5 ov), 0-2 (Krishna Kumar Basfor, 1.2 ov), 21-3 (Amar Kumar, 5.4 ov), 38-4 (Krishna Yadav, 9.1 ov), 42-5 (Rahul Kumar, 11.2 ov), 44-6 (Nitish Kumar, 12 ov), 76-7 (Madhav, 18.3 ov), 126-8 (Rituraj Kumar, 24.5 ov), 127-9 (Aman Singh, 25.5 ov), 130-10 (Sejal Singh, 26.2 ov) 2nd Inning 6-1 (Saurab Chauan, 2.4 ov), 45-2 (Siddhu, 5.5 ov), 48-3 (Aryan Massey, 7.1 ov), 113-4 (Prabhjot Singh, 17.4 ov), 115-5 (Ankush Gautam, 18.5 ov), 124-6 (Shayub, 20.3 ov), 124-7 (Kuldeep, 20.4 ov) DLCL लीग के सभी मैच लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाता है। अगर आप इस मैच को देखना चाहते हैं तो DLCL चैनल https://www.youtube.com/dlclsportsflash पर देख सकते है। इसे Subscribe अवश्य करें।