(Sports wing of HRDO)
Affiliated to NYK Ministry of Youth Affairs & Sports Govt. of India,Since 2010
Phone: +91-1147243796, 9718753188
(Sports wing of HRDO)
Affiliated to NYK Ministry of Youth Affairs & Sports Govt. of India,Since 2010
Phone: +91-1147243796, 9718753188
(Sports News 23th Aug 2021) DLCL वनडे स्पॉन्सरशिप ट्राफी 2021 समर लीग अंडर 16 के ग्यारवे लीग मैच में साहिल आलम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेन ऑफ़ दि मैच का ख़िताब प्राप्त किया। इन्होने बल्लेबाजी में 28 रनो की पारी खेला तथा गेंदबाजी में दो महत्वपूर्ण विकेट झटके। यह मैच DLCL वडोदरा वारियर्स एवं DLCL दिल्ली टिगर्स के बीच खेला गया। वडोदरा वारियर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40ओवरों में 170 रन बनाये ,इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली टिगर्स की टीम ने 28ओवर में 83 रन ही जुटा पाए इस मैच में वडोदरा वारियर्स ने जीत हासिल कर ली। इस मैच में बेहतर बल्लेबाजी संजय कृष्णा ,साहिल आलम एवं अमन ने किया जिन्होंने 32,28 एवं 24 रन बनाये। गेंदबाजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडी रहे देवाशीष पत्रों जिन्होंने चार महत्वपूर्ण विकेट झटके,स्वयं ने तीन एवं साहिल आलम ने दो विकेट झटके। आपको बता दूँ कि इस लीग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को स्पॉन्सर्शिप एवं स्कॉलर्शिप दिया जाता है। यानी, खिलाडियों के खेलने से लेकर पढ़ाई तक का सभी वस्तु एवं खर्च डीएलसीएल देता है। साथ ही, बिल्कुल मुफ़्त में देश अथवा विदेश में क्रिकेट टूर का अवसर भी दिए जाते है। इतना ही नहीं, उम्दा प्रदर्शन करने वालों को 5000 से लेकर 51000 तक का नक़द इनाम भी दिया जाता है तथा सभी मेन ओफ़ दी मैच को 500 रुपए प्रति मैच। मैच विवरण:1st Inning 28-1 (Lucky, 7.4 ov), 38-2 (Vansh Kashyap, 12.4 ov), 41-3 (Prasukh Jain, 13.4 ov), 96-4 (Aman, 23.2 ov), 110-5 (Sanjay Krishna, 26.3 ov), 110-6 (Mayank Srivastava, 26.4 ov), 111-7 (Priyam Kumar, 29 ov), 113-8 (Yashwant Singh Negi, 29.4 ov), 168-9 (Sahil Alam, 39.3 ov) 2nd Inning 9-1 (Sagar Kumar, 4.5 ov), 57-2 (Raman Raghav, 20.2 ov), 57-3 (Anirban Ghosh, 20.3 ov), 72-4 (Abhi Kumar, 23.1 ov), 75-5 (Ishu Kumar, 23.4 ov), 75-6 (Ayshav Panchal, 23.5 ov), 83-7 (Anshul Negi, 28.1 ov), 83-8 (Pranav, 28.3 ov), 83-9 (Devasish Patro, 28.4 ov) DLCL लीग के सभी मैच लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाता है। अगर आप इस मैच को देखना चाहते हैं तो DLCL चैनल https://www.youtube.com/dlclsportsflash पर देख सकते है। इसे Subscribe अवश्य करें।