(Sports wing of HRDO)
Affiliated to NYK Ministry of Youth Affairs & Sports Govt. of India,Since 2010
Phone: +91-1147243796, 9718753188
(Sports wing of HRDO)
Affiliated to NYK Ministry of Youth Affairs & Sports Govt. of India,Since 2010
Phone: +91-1147243796, 9718753188
DLCL सीजन 2020-21 में बिहार के कई खिलाड़ियो को डीएलसीएल का स्पॉन्सर्शिप मिला। बिहार के आकाश, राहुल, तारीफ़, साहिल, भास्कर, आदित्या एवं अभिराज को मोईनुनहक़ क्रिकेट स्टेडियम में स्पॉन्सर्शिप अवार्ड से सम्मानित किया गया। इन सभी खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलने के लिए उपयुक्त सभी सामान दिया गया। साथ ही अब इन सभी खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलने का सभी खर्च डीएलसीएल व्यय करेगा। आपको बता दूँ कि अब तक डीएलसीएल ने यू॰पी॰, बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, पंजाब एवं राजस्थान समेत अन्य राज्यों के सैकड़ों खिलाड़ियों को स्पॉन्सर्शिप दिया है। अगले सीजन के लिए www.dlcl.in पर रजिस्ट्रेशन हो रहा है। इस लीग की विशेषता है कि उम्दा प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को हिमाचल क्रिकेट एडवेंचर टूर के साथ साथ स्पॉन्सर्शिप भी दिए जाते हैं तथा सभी मेन ऑफ़ दि मैच बनने वाले खिलाड़ियों एवं उनके कोच को नक़द इनाम भी दिया जाता है। इस सम्मान समारोह में DLCL चेयरमेंन गणेश दत्त ने सभी खिलाड़ियों को सम्पूर्ण किट देकर प्रोत्साहित किया।