DELHI L'il CRICKET LEAGUE

(Sports wing of HRDO)

Affiliated to NYK Ministry of Youth Affairs & Sports Govt. of India,Since 2010

Phone: +91-1147243796, 9718753188

Live Match

DLCL सीजन 16 (समर लीग -2025) Latest Update

अंडर 12 और 14 के सभी खिलाडियों एवं अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि DLCL ऑल इंडिया नेशनल क्रिकेट लीग की तैयारी पूरी कर ली गई है। DLCL ट्रायल में A+ और A ग्रेड प्राप्त करने वाले जो खिलाडी कप्तान बनना चाहते हैं उनका इंटरव्यू चल रहा है तथा अंडर 12 और 14 के खिलाडियों को यूनिफार्म कल यानि 18-05-2025 को सुबह 11:00 बजे से संध्या 7:00 बजे तक दिया जायेगा। मैदान में यूनिफार्म देने का कोई प्रावधान नहीं है अतः ऑफिस आकर अपना यूनिफार्म प्राप्त कर लें। जो खिलाडी अपना यूनिफार्म लेने ऑफिस नहीं आएंगे उनके बारे में यह समझा जायेगा कि वह लीग खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे खिलाडियों के जगह अन्य खिलाडी को टीम में शामिल कर लिया जायेगा।

मैदान की जानकारी पर https://dlcl.in/match_schedule/T20 दे दी गई है अतः इस लिंक पर क्लिक कर मैदान का लोकेशन प्राप्त कर लें

अंडर 12 टीम लिस्ट https://dlcl.in/T20/Summer/12
अंडर 12 टीम लिस्ट https://dlcl.in/T20/Summer/14

धन्यवाद      
DLCL इंडिया