(Sports wing of HRDO)
Affiliated to NYK Ministry of Youth Affairs & Sports Govt. of India,Since 2010
Phone: +91-1147243796, 9718753188
(Sports wing of HRDO)
Affiliated to NYK Ministry of Youth Affairs & Sports Govt. of India,Since 2010
Phone: +91-1147243796, 9718753188
DLCL लीग मैच में अच्छा प्रदर्शन कर कैंप के लिए चयनित सभी खिलाडियों को कैंप में बैटिंग बोलिंग असिस्मेंट, टेस्ट मैच, सेमि फाइनल, DLCL Performance Training Concept एवं वर्ष में 25 मैच के लिए ONE YEAR सब्सक्रिप्शन की सुविधाएँ दी जा रही है। सभी चयनित खिलाडियों को DLCL के तरफ से मिलने वाली सुविधाएँ इस प्रकार है:-
1) सभी खिलाडियों का बैटिंग बोलिंग असिस्मेंट टेस्ट होगा जो AI टेक्नोलॉजी बेस्ड होगा। इस रिपोर्ट में आप देख सकते हैं कि आप बैटिंग और बोलिंग के समय क्या क्या गलतियां कर रहे हैं।
2) बैटिंग बोलिंग असिस्मेंट रिपोर्ट आपके खेल को उच्य स्तरीय बनाने में सहयोग करेगा।
3) कैंप में सभी खिलाडियों को टेस्ट मैच खेलने का अवसर मिलेगा।
4) League में प्रदर्शन के आधार पर चयनित सभी खिलाडी सेमि फाइनल मैच खेलेंगे।
5) इन सभी खिलाडियों को वर्ष में 25 मैच मुफ्त खेलने का अवसर दिया जायेगा, सभी मैच बड़े क्लब के साथ होंगे
6) चयनित सभी खलाड़ी को उनके स्टेट में होने वाले लीग एवं ट्रायल में भाग लेने के लिए मुफ्त में तैयार किये जायेंगे।
7) चयनित सभी खिलाडियों को वर्ष में 400 घंटे का प्रशिक्षण बिलकुल मुफ्त दिया जायेगा जिसमे खिलाडियों का रहना , खाना , मैच , जिम एवं उच्य स्तरीय प्रशिक्षण बिलकुल मुफ्त होगा।
8) सभी चयनित खलाड़ियों की सभी गतिविधि BCCI योग्य कोच के निगरानी में होगा।
इस फॉर्मेट हेतु एक वर्ष के लिए सब्सक्रिप्शन राशि 1500/-(One Time) का भुगतान करना है।
Note: DLCL के इस फॉर्मेट से कई खिलाडी अपना खेल अच्छा करने में सफल हुए और आज ओ उच्यस्तरीय क्रिकेट खेल रहे हैं। इसे देखने के लिए इस लिंक https://dlcl.in/details/Success-Player पर क्लिक करें।
अधिक जानकारी के लिए 9718753188 पर संपर्क कर सकते हैं।