DELHI L'il CRICKET LEAGUE

(Sports wing of HRDO)

Affiliated to NYK Ministry of Youth Affairs & Sports Govt. of India,Since 2010

Phone: +91-1147243796, 9718753188

Live Match

अभिराज बने मेन ऑफ़ दि मैच Abhiraj got Man of the Match Award

 (Sports News 23th Aug 2021) DLCL वनडे स्पॉन्सरशिप ट्राफी 2021 समर  लीग अंडर 16 के बाहरवें लीग मैच में अभिराज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेन ऑफ़ दि मैच का ख़िताब प्राप्त किया। इन्होने बल्लेबाजी में 55 रनो की पारी खेला। यह मैच DLCL बिहार चैलेंजर्स  एवं DLCL सोनस्टोने झारखण्ड के बीच खेला गया। बिहार चैलेंजर्स  की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 31 ओवरों में 179 रन बनाये , इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सोनस्टोने झारखण्ड की टीम ने 32वे ओवर में जीत हासिल कर लिया। इस मैच में बेहतर बल्लेबाजी उज्जवल सिंह,अभिराज एवं अमानधन ने किया जिन्होंने 89,55 एवं 44 रन बनाये। गेंदबाजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडी रहे विशाल सिंह जिन्होंने तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके,संतोष कुमार ने तीन एवं आयुष कुमार ने दो विकेट झटके। आपको बता दूँ कि इस लीग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को स्पॉन्सर्शिप एवं स्कॉलर्शिप दिया जाता है। यानी, खिलाडियों के खेलने से लेकर पढ़ाई तक का सभी वस्तु एवं खर्च डीएलसीएल देता है। साथ ही, बिल्कुल मुफ़्त में देश अथवा विदेश में क्रिकेट टूर का अवसर भी दिए जाते है। इतना ही नहीं, उम्दा प्रदर्शन करने वालों को 5000 से लेकर 51000 तक का नक़द इनाम भी दिया जाता है तथा सभी मेन ओफ़ दी मैच को 500 रुपए प्रति मैच।  मैच विवरण:1st Innning 63-1 (Sachin Pal, 9 ov), 134-2 (Ujjawal Singh, 18.2 ov), 157-3 (Shubham Mishra, 22.4 ov), 171-4 (Pranjal Mishra, 24.5 ov), 171-5 (Hardik Mamgai, 25.1 ov), 173-6 (Parth Batra, 27.5 ov), 178-7 (Dipendra Prajapat (dipu), 30.2 ov), 179-8 (Anuj Yadav Ji, 31.2 ov), 179-9 (Ayush Kumar, 31.3 ov) 2nd Inning 5-1 (Drishti Kangra, 2.4 ov), 17-2 (Punit Agrawal, 5.5 ov), 30-3 (Shaurya Suyash, 8 ov), 90-4 (Abhay Kumar, 18.5 ov), 92-5 (Abhiraj, 19.5 ov), 129-6 (Ranjan Kr, 25.3 ov), 144-7 (Aryan Anand, 28.4 ov), 171-8 (Vishal Singh, 31.3 ov) DLCL लीग के सभी मैच लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाता है। अगर आप इस मैच को देखना चाहते हैं तो DLCL चैनल https://www.youtube.com/dlclsportsflash पर देख सकते है। इसे  Subscribe अवश्य करें।