DELHI L'il CRICKET LEAGUE

(Sports wing of HRDO)

Affiliated to NYK Ministry of Youth Affairs & Sports Govt. of India,Since 2010

Phone: +91-1147243796, 9718753188

Live Match

डी० एल० सी० एल० फ्री केम्प का आयोजन 6 जनवरी से।

डी० एल० सी० एल० फ्री केम्प का आयोजन 6 जनवरी से।     

4 जनवरी 2020 , डी० एल० सी० एल० विंटर लीग में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों का फ्री क्रिकेट एक्सेलेंस केम्प का आयोजन 6 जनवरी को किया जायेगा। यह केम्प 6 जनवरी 2020 से 10 जनवरी 2020 तक चलेगा।  विदित हों कि जिन खिलाडियों का प्रदर्शन के आधार पर केम्प में चयन हुआ है उनका लिस्ट  पर अपडेट कर दिया गया है। विंटर लीग से सभी उम्र ग्रुप (अंडर14 , 16 , 19 ) से तीस तीस खिलाडियों का चयन किया गया जिन्हे केम्प में सभी खिलाडियों को पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोबिन सिंह, चेतन शर्मा, अमिता शर्मा, प्रीती बोस एवं BCCI लेवल 3 कोच हितेश शर्मा के द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगान और इन्हे तराशने का काम किया जायेगा। केम्प के समाप्ति के बाद सभी चयनित खिलाडियों को एक टेस्ट मैच खेलने का अवसर दिया जायेगा। इस केम्प से सभी उम्र ग्रुप (अंडर14 , 16 , 19 ) से 15 खिलाडियों का चयन किया जायेगा जिसे डोमेस्टिक एवं इंटरनेशनल टूर मुफ्त में दिए जायेंगे।  केम्प के टॉप 5 खिलाड़ियों को स्पॉंशरशिप भी दिया जायेगा। बताते चले कि यह केम्प बिलकुल ही मुफ्त में डी० एल० सी० एल० के द्वारा आयोजित किया गया है।