DELHI L'il CRICKET LEAGUE

(Sports wing of HRDO)

Affiliated to NYK Ministry of Youth Affairs & Sports Govt. of India,Since 2010

Phone: +91-1147243796, 9718753188

Live Match

दिल्ली चैम्पियंस ट्रॉफी का शानदार आगाज, एनके खन्ना, बिल्लाबोंग व ड्रीम चेशर की टीमें जीतीं।

डीएलसीएल के द्वारा आयोजित दिल्ली चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज आज तीन मैच खेलकर प्रारम्भ किया गया।
पहला मैच पूल बी की टीम एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब (डीडीसीए क्लब) एवं एनके खन्ना क्रिकेट क्लब (डीडीसीए क्लब) के बीच आउटर दिल्ली क्रिकेट मैदान में खेला गया। इस मैच में एन० के० खन्ना क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.2 ओवर में 130 रन बनाये। जबाबी पारी में उतरी एल० बी० शास्त्री क्रिकेट क्लब टीम ने 29 ओवरों में मात्र 115 रनो पर सिमट गयी। इस मैच में अर्णव जमाल को मैन ऑफ दि मैच दिया गया जिन्होंने दो महत्वपूर्ण विकेट झटके। यह मैच एन० के० खन्ना क्रिकेट क्लब ने 14 रनो से जीत लिया। दूसरा मैच पूल सी० की टीम बिल्लाबोंन क्रिकेट एकेडमी एवं जी० एस० हैरी क्रिकेट एकेडमी के बीच सर्वोदय बाल विद्यालय सुकरपुर में खेला गया। इस मुकाबले में बिल्लबोंग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.3 ओवरों में आल आउट हो गई। जबाबी पारी में जी० एस० हैरी क्रिकेट एकेडमी की टीम मात्र 76 रनो पर सिमट गयी। इस मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन काव्य तियोतया का रहा जिन्हे मैन ऑफ दि मैच दिया गया। काव्य तियोतया ने बल्लेबाजी में 39 गेंदों में 30 रन बनाये और गेंदबाजी में एक रन की इकोनॉमी से 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके। यह मुकाबला बिल्लाबोंग क्रिकेट एकेडमी ने 41 रनो से जीत लिया। तीसरा मैच टेलीफेँक्न क्रिकेट क्लब बनाम ड्रीम चेशर क्रिकेट एकेडमी के बीच एफ० सी० आई० गोदाम समीप घेवरा मैदान में खेला गया। इस मैच में ड्रीम चेशर की टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 248 रनो का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टेलेफेंकन क्रिकेट क्लब 30.3 ओवरों में महज 100 रनो पर सिमट गयी। इस मैच में ड्रीम चेशर के बल्लेबाज सक्षम ने 75, धर्मेंद्र ने 44 एवं सार्थक राय ने 33 रनो का योगदान दिया। गेंदबाजी में ड्रीम चेशर एकेडमी के गेंदबाज वंश और राहुल ने तीन-तीन विकेट झटके। सक्षम को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन (64 गेंदों में 75 रन) के लिए मेन ऑफ दि मैच दिया गया। यह मैच ड्रीम चेशर एकेडमी ने 147 रनो से जीत लिया।