DELHI L'il CRICKET LEAGUE

(Sports wing of HRDO)

Affiliated to NYK Ministry of Youth Affairs & Sports Govt. of India,Since 2010

Phone: +91-1147243796, 9718753188

Live Match

आर्यन मीणा बने मैन ऑफ़ दि मैच , Aryan Meena got Man of the Match Award

 (Sports News1st Dec 2020) DLCL वनडे स्पॉन्सरशिप ट्राफी 2020 विंटर लीग अंडर 14 के सातवें लीग मैच में आर्यन मीणा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेन ऑफ़ दि मैच का ख़िताब प्राप्त किया। इन्होने गेंदबाजी में छ महत्वपूर्ण विकेट झटके। यह मैच DLCL राजस्थान एवं DLCL उत्तरखण्ड के बीच खेला गया।  राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवरों में 117 रन बनाये , इस लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तरखण्ड की टीम ने 25वे ओवर में जीत हासिल कर लिया। इस मैच में बेहतर बल्लेबाजी आरुष गुप्ता ,आयुष रॉय एवं शारंग अस्थाना ने किया जिन्होंने 38 ,23 एवं15 रन बनाये। गेंदबाजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडी रहे आर्यन मीणा जिन्होंने छ महत्वपूर्ण विकेट झटके ,अभिजीत सिंह दराल ने दो एवं अभिषेक राज ने दो विकेट झटके। आपको बता दूँ कि इस लीग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को स्पॉन्सर्शिप एवं स्कॉलर्शिप दिया जाता है। यानी, खिलाडियों के खेलने से लेकर पढ़ाई तक का सभी वस्तु एवं खर्च डीएलसीएल देता है। साथ ही, बिल्कुल मुफ़्त में देश अथवा विदेश में क्रिकेट टूर का अवसर भी दिए जाते है। इतना ही नहीं, उम्दा प्रदर्शन करने वालों को 5000 से लेकर 51000 तक का नक़द इनाम भी दिया जाता है तथा सभी मेन ओफ़ दी मैच को 500 रुपए प्रति मैच।  मैच विवरण;1st Inning 0-1 (Aryan Singh, 0.2 ov), 2-2 (Bhavishya Singh, 2.1 ov), 2-3 (Avanish Tiwari, 2.2 ov), 40-4 (Ayush Roy, 11.2 ov), 46-5 (Akshay Kumar, 12.4 ov), 47-6 (Abhijeet Singh Drall, 13.4 ov), 48-7 (Aarav Saini, 14.3 ov), 49-8 (Aditya Kumar Singh, 15.1 ov), 112-9 (Aarush Gupta, 24.2 ov), 117-10 (Sharang Asthana, 26 ov) 2nd Inning;21-1 (Shubham Yadav, 3.3 ov), 36-2 (Yash Gupta, 8 ov), 40-3 (Sanchit Kumar, 9.5 ov), 44-4 (Kunal Rawat, 10.3 ov), 78-5 (Dhairya Datta, 19.3 ov), 114-6 (Aryan Meena, 24.4 ov)DLCL लीग के सभी मैच लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाता है। अगर आप इस मैच को देखना चाहते हैं तो DLCL YouTube चैनल https://www.youtube.com/dlclsportsflash पर देख सकते है। इसे अवश्य करें।